Home Isolation में Corona Virus Patient में बढ़ा Thromboembolism Dispnea का खतरा | Boldsky

2021-05-12 70

Every day new figures of Corona are coming out all over the country. Hospitals everywhere are full of patients. In the second wave of corona, patients are taking a long time to recover. However, all patients of Corona are recovering while living in home isolation.In a new study, relief news has come for these patients who are not hospitalized. The study of the medical journal The Lancet has claimed that the long-term serious effects of this virus are less in patients with Covid-19 who are not hospitalized. The study says that patients with coronas who are not hospitalized have a lower risk of serious long-term effects, although they need to go to the doctor repeatedly for any infection.

देश भर में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. हर जगह के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को ठीक होने में काफी वक्त लग जा रहा है. हालांकि, कोरोना के तमाम मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए ठीक भी हो रहे हैं. एक नई स्टडी में अस्पताल में भर्ती ना होने वाले इन मरीजों के लिए राहत की खबर आई है. मेडिकल जर्नल द लैंसेट की स्टडी में दावा किया गया है कि Covid-19 के जो मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं होते हैं, उनमें इस वायरस का लॉन्ग टर्म गंभीर इफेक्ट कम होता है. स्टडी में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती ना होने वाले कोरोना के मरीजों में गंभीर दीर्घकालिक प्रभाव का खतरा कम होता है, हालांकि इन्हें बार-बार किसी ना किसी इंफेक्शन को लेकर डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ती है.

#CoronaVirusPatient

Videos similaires